रांची(RANCHI): झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गयी CGL की परीक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई. जिसमें मुख्यसचिव,गृह सचिव के साथ DGP के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में अब तक CGL के मामले में पुलिस की जाँच के बारे में जानकारी ली है. साथ ही 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की गयी है. इसके अलावा राजस्व संग्रहण पर भी चर्चा की गई.
बता दे कि 28 दिसंबर को झारखण्ड की 50 लाख महिलाओं को CM हेमंत सौगात देने वाले है. DBT के जरिये सभी महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पांचवी क़िस्त यानी 2500 रूपये ट्रांसफर करेंगे. इसे लेकर रांची में भव्य कार्यक्रम होना है. इस दिन को हेमंत सोरेन यादगार बनाना चाहते है.साथ ही नए साल में तोहफा के रूप में पैसा भेजने का काम करेंगे।
इसके अलावा JSSC CGL की परीक्षा को लेकर झारखण्ड में शुरू हुए बवाल पर हेमंत सोरेन गंभीर है. अब तक इस पुरे प्रकरण में क्या कुछ हुआ है. छात्रों की ओर से क्या सबूत और तथ्य दिया गया इसकी जानकारी ली है. हेमंत सोरेन ने पहले ही इस मामले में CID जाँच का आदेश दिया है.
साथ ही झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शुरू होने से वित्तीय भार बढ़ा है.इस भार को पूरा करने के लिए राजस्व वसूली की जरुरत है.जिससे राज्य में पैसे का भंडार हो सके.किस विभाग में कहाँ कितना पैसा बकाया है साथ ही कैसे टैक्स की वसूली की जा सकती है इसकी समीक्षा की गई है.
4+