रांची (RANCHI): झारखंड की 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य में मुख्यमंत्री बहन-बेटी माई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना लागू हो गई है. कैबिनेट के फैसले के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इस योजना के तहत राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इसका लाभ 21 से 50 वर्ष की गरीब महिलाओं को मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता भी तय कर दी गई है.
जानें किन्हें मिलेगा लाभ
वित्तीय लाभ पाने के लिए आवेदक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, परिवार का अंत्योदय अन्न योजना कार्ड, पीला राशन कार्ड, गुलाबी कार्ड या सफेद राशन कार्ड धारक को इसका लाभ मिलेगा. आयकर देने वाले परिवार, सरकारी नौकरी वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. ईपीएफ रखने वाली महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं होंगी. किसी अन्य योजना से पेंशन पाने वाली महिलाओं को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.
महिला विकास विभाग ने योजना का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही आधार को बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक करना होगा. हालांकि, जिनका आधार लिंक नहीं है, वे भी दिसंबर 2024 तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
सरकार का मानना है कि हर महीने 1000 रुपये की रकम से महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण समेत हर छोटी-बड़ी जरूरत पूरी की जा सकेगी. आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल जारी किया जाएगा. ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक लाभार्थियों की जांच की जाएगी.
4+