साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज से दो दिवसीय संथाल परगना दौरे पर रहेंगे. आप को बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शेड्यूल के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सबसे पहले हवाई मार्ग से 11:25 बजे देवघर पहुचेंगे. इस के बाद 11:50 में बाबा बैधनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. फिर परिसदन में बैठक करेंगे.
हवाई मार्ग से निर्धारित समय 1:40 बजे जरमुंडी प्रखंड के सरडीहा एयरपोर्ट पर पहुँचकर बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद हवाई मार्ग से करीब 2:55 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के पतना तलबड़िया फुटबॉल मैदान पहुचेंगे. फ़िर सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के साथ पतना फुटबॉल मैदान पहुँचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. क्योंकि राज्य में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पहला संथाल परगना दौरा है इसीलिए सीएम हेमंत सोरेन का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. इसके बाद रात्रि विश्राम अपने निजी आवासीय कार्यालय धरमपुर में करेंगे.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+