दुमका (DUMKA): झारखंड की उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. पुलिस लाइन मैदान में मुख्य समारोह होगा जहां सीएम हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन करने सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को हेलीकाप्टर से दुमका पहुचे. हवाई अड्डा पर डीआईजी, आयुक्त, उपयुक्त, एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद सीएम राजभवन चले गए जहां रात्री विश्राम करेंगे.
सीएम ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी
राजभवन रवाना होने से पूर्व उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. सीएम हेमंत सोरेन 26 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. सीएम द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. मंच से सीएम प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. झंडोत्तोलन के बाद रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.
पुलिस लाईन मैदान में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे झण्डोत्तोलन
दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है. जानकारी देते हुए डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि पुलिस लाईन मैदान में 26 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झण्डोत्तोलन कर राज्यवासियों के नाम अपना संदेश पढ़ेंगे. परेड में पुलिस बल के साथ एनसीसी, स्काउट गाईड, होमगार्ड सहित 16 टुकड़ियां शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वार झांकियां भी निकाली जाएंगी. विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया. कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की गई है. सभी लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+