चतरा(CHATRA): आपके द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत आज सीएम हेमंत सोरेन चतरा पहुंचे. यहां सीएम ने लोगों को 3 अरब से ज्यादा की योजनाओं का सौगात दिया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तो वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री के कर कमलों से 186 करोड़ 96 लाख 64 हजार की लागत से कुल 67 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं 32 करोड़ 72 लाख 45 हजार 362 रुपए की राशि से बने 42 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री के द्वारा 104 करोड़ 02 लाख 42 हजार 51 रुपए राशि के परिसंपत्ति 196667 लाभुकों के बीच वितरण किया गया.
यह सरकार आपकी सरकार है : सीएम
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी का अभिनंदन करते हुए जोहार किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बारे में कहा कि आपको सब जानकारी मिल रही हैं. लेकिन ज़िले में आने का उद्देश्य ये है कि सरकार जो योजना बना रही है वो क्या कागज़ में ही है या सही मायने में लाभ मिल रहा है. पूर्ववर्ती सरकार ने किसी के बारे में कुछ बातें नही सुनी. लेकिन यह सरकार आपकी सरकार है. पूर्व की सरकार ने लोगों की तकलीफों को दूर करने में सफलता हासिल नही की. हमारा राज्य पहला राज्य है, जिसने सर्वजन पेंशन योजना लागू की. सरकार बनने के बाद राज्य के सामने अनेकों चुनौतियां आयी, बावजूद हमने बेहतर प्रबंधन से मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचा कर भोजन दिया. महिला दीदीयों ने कोरोना के दौरान गांवों में खाना बनाकर सब को खिलाया. यही एकता और एकजुटता की ज़रूरत है, इस राज्य को. पिछले 20 सालों में सिर्फ लोग ठगे गए और मजदूरों और किसानों को भुखमरी की स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया.
आपके द्वारा पर आएंगे अधिकारी
सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की लेकर पदाधिकारी आपके दरवाज़े में जा रहे हैं ताकि आपको योजनाओं का लाभ मिल सके. इसी कड़ी में जब गिरिडीह से कार्यकम की शुरूआत हुई तो उसके एक दिन पहले सावित्री बाई फुले योजना की शुरूआत हुई. इस योजना के तहत लगभग 9 लाख बच्चियों को जोड़ने का लक्ष्य है और महज चंद दिनों में अब तक एक लाख बच्चो को इस योजना से जोड़ा जा चुका है.
पिछली सरकार ने 12 लाख राषन कार्ड को डिलीट किया और हमने सरकार बनते ही 20 लाख नया राशन कार्ड बनवाया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे बच्चे भी होनहार हैं, लेकिन गरीबी उन्हें विदेश में पढ़ने नही देती थी. सरकार की कोशिश की वजह से आज गरीब, दलित, पिछड़ों, आदिवासियों के बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं. अब किसानों और मजदूरों को पढ़ाई की चिंता नही है. सरकारी व्यवस्था को पूर्ववर्ती सरकार ने बर्बाद कर दिया है. हम उन्हें दुरुस्त कर रहे हैं. अब नया मॉडर्न स्कूल तैयार किया जा रहा है. आज छात्रावासों को बेहतर बनाया जा रहा है.
50 हज़ार शिक्षको की बहाली होने जा रही है
मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर सरकार प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही 50 हजार शिक्षकों की बहाली शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने ज़िले के हेड क्वार्टर को दुरुस्त करने की स्वीकृति दे दी है. जानकारी मिली है कि गांवों की महिलाओं के शरीर मे खून की कमी हो रही है. यहां लोगों के पास बैंकों में पैसा नही है, हमारी पूंजी गाय,भैंस, सुअर, मुर्गी है. इसीलिए पशुधन योजना का लाभ लेने की ज़रूरत है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+