सीएम हेमंत सोरेन ने जल-साहिया को दिया डिजिटल योजना का सौगात, कहा- ये कोई चुनावी दिखावा नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से पुरे झारखंड की जल-साहियाओं को 12 रुपये की राशि दी जा रही हैं. ताकि वे डिजिटल के माध्यम से कार्य करने के लिए स्मार्टफ़ोन खरीद सके. दरअसल झार-जल एप्स के जरिए जल-साहिया गांव-घरों में काम करेंगी. साथ ही स्मार्टफ़ोन मिलने पर उन्हें कई समस्याओं से छुटकारा भी मिल सकेगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने जल-साहिया को दिया डिजिटल योजना का सौगात, कहा- ये कोई चुनावी दिखावा नहीं