रांची(RANCHI): दुर्गा पूजा अब शुरू होने वाली है.इसको लेकर बाजार में रौनक देखी जा रही है.सड़कों पर भीड़ और दुकानों में भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ हो रही है.ऐसे में विधि व्यवस्था मुकम्मल तौर पर अच्छी रहे, इस पर सरकार गंभीर है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधि व्यवस्था संबंधी विषयों को लेकर काफी संवेदनशील हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस और गृह विभाग को यह निर्देश दे रखा है कि पूरे प्रदेश में खासतौर पर त्यौहारी सीजन में पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहे. इसको लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में बैठक बुलाई है जिसमें जिलों के एसपी, क्षेत्रीय डीआईजी के अलावा आईजी और पुलिस मुख्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे. पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह भी बैठक में मौजूद रहेंगे इसके अतिरिक्त गृह सचिव अविनाश कुमार भी इस बैठक में रहेंगे.
बुधवार को भी हुई थी फेस्टिव सीजन को लेकर बैठक
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बैठक बुलाई थी.इसको लेकर डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने बुधवार को अपने अधिकारियों की बैठक बुलाई. क्योंकि शुक्रवार को मुख्यमंत्री की बैठक थे इसलिए सारे विषयों को लेकर तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुर्गा पूजा और दशहरा के मद्देनजर राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे. दुर्गा पूजा के दौरान देर रात तक पूजा पंडाल और सड़कों पर लोगों का आवागमन लगा रहता है. इसलिए पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता अधिक महसूस होती है. यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहे इसके लिए भी मुख्यमंत्री आवश्यक निर्देश दे सकते हैं.
4+