रांची(RANCHI ): पिछले साल मई में ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के आवास पर छापेमारी की थी.छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के आवास पर भी छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए मिले थे. इसके बाद ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. 6 मई,2022 को यह छापेमारी हुई थी. तब से सुमन कुमार जेल में थे.
सुमन कुमार के बारे में और जानिए
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है. एक सप्ताह बाद ही पूजा सिंघल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. मनरेगा घोटाला और मनी लांड्रिंग के मामले में वह जेल में बंद है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार ने उनके यहां से मिले करोड़ों रुपए के बारे में तरह-तरह का तर्क दिया. ईडी की विशेष अदालत से लेकर हाईकोर्ट उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुमन कुमार को शर्तों के साथ जमानत दे दी है. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अदालत ने सुमन कुमार को जमानत दी है. सुमन कुमार को यह आदेश दिया गया है कि वह अपना पासपोर्ट जमा कर दें.
4+