Breaking : CISF और विस्थापित आंदोलनकारी में झड़प!लाठीचार्ज में एक की मौत, मौके पर पहुंचे जयराम,इलाके में तनाव
.jpg)
रांची(RANCHI): बोकारो स्टील के मुख्य प्रशासनिक गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआईएसएफऔर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस लाठी चार्ज की घटना में 23 वर्षीय विस्थापित प्रेम महतो की मौके पर मौत हो गई.मौत के बाद स्थानीय आक्रोशित हो गए. मौके पर बोकारो विधायक स्वेता सिंह और डुमरी विधायक जयराम महतो पहुँच कर हालात का जायजा ले रहे है.
इस लाठी चार्ज में दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. लाठी चार्ज के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है, लाठीचार्ज की सूचना पर बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह मौके पर पहुंची, लेकिन उनके सामने भी विस्थापितों पर लाठी चार्ज कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगों से पूरे मामले की जानकारी ले रहे है. साथ ही फोन पर बोकारो स्टील के अधिकारियों से बात किया है. जयराम महतो ने एक बड़े आंदोलन की चेतावानी दी है.
4+