- News Update
गिरीडीह(GIRIDIH): डुमरी रेफरल अस्पताल में गंदगी का अंबार और बेड पर चादर नहीं देखकर गिरिडीह के सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा आज भड़क गए. उन्होंने जल्द ही अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था करने की सख्त हिदायत दी. DC नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर वो औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू भी थीं.
सिविल सर्जन ने बताया कि गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को अस्पताल में गंदगी की शिकायत मिली थी. अनुमंडलीय अस्पताल निर्माण में देरी को लेकर पूछने पर कहा कि अनुमंडल अस्पताल का निर्माण कार्य कर रही कंपनी किसी कारण से भाग गई है. जिसके कारण अस्पताल बनने में देरी हो रही है हालांकि उन्होंने अस्पताल निर्माण में लेट होने पर जानकारी नहीं होने की बात कही है. वही निरीक्षण से अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरीडीह
Thenewspost - Jharkhand
4+

