हुसैनाबाद पुलिस ने मोरम लदे दो हाइवा को किया जब्त, खनन विभाग को दी सूचना
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
पलामू(PALAMU): जिला के हुसैनाबाद थाना पुलिस ने जपला रेलवे क्रोसिंग के समीप बिना चालान के मोरम लदे दो हाइवा को जब्त किया है. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से मोरम लदे हाइवा बिहार की ओर जा रहा है. सूचना का सत्यापन कर वो स्वयं निकले तो देखा कि दो हाइवा रेलवे क्रोसिंग जपला के पास खड़ा है. चालक से जब मोरम चालान मांगा गया तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. चालक ने बताया कि अशोका बिल्डकॉन कंपनी जो थर्ड लाइन बना रही है, उसी का मोरम लेकर बिहार के नबीनगर ले कर जा रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों हाइवा के विरुद्ध जब्ती सूची बनाकर ज़िला खनन विभाग मेदिनीनगर को भेज दिया गया है. अवैध बालू मोरम पत्थर के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने की किसी को इजाजत नहीं दी जायेगी.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
4+