देवघर(DEOGHAR):बड़े शहरों की तर्ज पर देवघर भी अग्रसर हो रहा है.इसी कड़ी में आज सिटी गैस परियोजना की शुरुआत हुई है.केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा ऑनलाइन इसका विधिवत उद्घाटन किया गया.वहीं गोड्डा और दुमका के लिए इस परियोजना की आधारशिला रखी गई.आपको बता दें कि आईओसीएल की ओर से देवघर और एचपीसीएल द्वारा गोड्डा और दुमका में कार्य पूर्ण किया जाएगा.
1700 करोड़ से अधिक की आएगी लागत
संथाल परगना का देवघर पहला जिला बना है जहां सिटी गैस परियोजना की शुरुआत हुई है. पाइप नेचुरल गैस के द्वारा देवघर जिला को इससे लाभान्वित किया जाएगा. प्रथम फेज में फिलहाल 500 घरों में पाइप के माध्यम से गैस की आपूर्ति शुरू हुई है.आनेवाले दिनों में शहर ही नहीं गांव के प्रत्येक घरों को पाइप लाइन के माध्यम से गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.वही गोड्डा और दुमका जिला में भी आने वाले सालों में इस योजना को शुरू करा दिया जाएगा.देवघर में आज से शुरू हुए सिटी गैस परियोजना का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया.
गोड्डा- दुमका के लिए रखी गई आधारशीला
वहीं इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने गोड्डा और दुमका जिला के लिए इस परियोजना की आधारशिला रखी गयी.देवघर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, स्थानीय विधायक नारायण दास के अलावा कई गणमान्य और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर बोलते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि इस योजना से गैस के लिए अब चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.सस्ती दर में यह गैस उपलब्ध होगा.सांसद ने बताया कि आईओसीएल की ओर से 320 करोड़ की लागत से देवघर जिला में काम पूर्ण कराया जाएगा. वहीं दुमका और गोड्डा जिला के लिए 1750 करोड़ की लागत से एचपीसीएल द्वारा परियोजना को पूर्ण किया जाएगा.वही उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने देवघर के लाभान्वित गृहिणी से ऑनलाइन वार्ता भी की.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+