धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की संपत्ति की खोजबीन तेज हो गई है. सीआईडी डीएसपी ने प्रिंस खान की संपत्ति का पता लगाना शुरू किया है. सीआईडी ने धनबाद के सीओ को पत्र लिखकर प्रिंस खान की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. सीआईडी ने कहा है कि प्रिंस खान का वास्तविक नाम हैदर अली है और उस नाम की जो भी संपत्ति है, उसका ब्यौरा दिया जाए. जिले के अन्य प्रखंडों में भी प्रिंस खान की संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है. सीआईडी प्रिंस खान के भाइयों, माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों की संपत्तियों का भी डिटेल्स जुटा रही है. उनके व्यवसायिक दोस्त, साझेदार के अलावा आर्थिक मदद करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है. प्रिंस खान के बैंक खाते और निवेश के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. कुल मिलाकर धीरे-धीरे प्रिंस खान पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इधर, विदेश में छिपे कुख्यात प्रिंस खान को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी. इसके लिए सीआईडी ने सीबीआई को पत्र लिखा है. सीबीआई ने झारखंड पुलिस को पत्र भेजकर प्रिंस के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव मांगा था. जल्द ही प्रिंस के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+