सहरसा (Sarhasa): बिहार के कई इलाकों में बाढ़ के कारण कई क्षेत्र प्रभावित हो गए है. जिससे आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. वहीं इसी कड़ी में चिराग पासवान ने सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के केदली पंचायत के असेय पहड़ापुर पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर स्थिति की जानकारी ली.
.
राहुल गांधी पर जमकर बरसे चिराग
दरअसल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इस वक्त बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर रहे हैं. सहरसा में उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत साम्रगी बांटी. उनके साथ दिग्गज नेता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और लोजपा (रामविलास) के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इस बीच चिराग पासवान ने कांग्रेस के वरीय नेता और सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी इस बात पर चिंतित है कि हिमाचल प्रदेश में उनकी सरकार कैसे बने? लेकिन, उनके पास इतना समय नहीं है कि आपदा में फंसे लोगों की मद्द करें. उन्होंने कहा कि वह दो दिनों से बाढ़ पीड़ितों के बीच घूम रहे हैं ताकि सही जानकारी और अधिकृत जानकारी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दी जा सके. उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम खुद बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी चिंतित हैं. यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं है.
चिराग पासवान ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा
बता दें कि मंगलवार को जिले नवहट्टा प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के केदली पंचायत के असेय पहड़ापुर पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर स्थिति की जानकारी ली.
4+