पहल ! बच्चों ने मनाई "ग्रीन दीपावली क्लीन दीपावली", अन्य लोगों को भी ग्रीन दिवाली मानने की दी सलाह


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने दीपावली के मद्देनजर बारूद और पटाखे फोड़ते को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं. साथ ही ग्रीन दीपावली क्लीन दीपावली को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं जमशेदपुर सोनारी की योग शिक्षिका शर्मिष्ठा रॉय, योगा सीखने वाले अपने बच्चों के साथ ग्रीन दीपावली क्लीन दीपावली मना रही हैं. उन्होंने अन्य बच्चों से भी अपील की है कि आने वाले दीपावली मे बारूद वाले पटाखें का उपयोग ना करें.
प्रदूषित दिवाली से दूरी बनाने की प्रेरणा
जिला प्रशासन के अभियान का समर्थन करते हुए योग शिक्षिका शर्मिष्ठा रॉय ने अपने योगा सीखने वाले बच्चों को ग्रीन दीपावली, क्लीन दीपावली के लिए प्रेरित कर रही हैं. बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य बना रहे, इसके लिए वह अपने ही घर पर योगा की क्लास चलाती हैं. कई बच्चों ने योग की प्रतियोगिता में मेडल हासिल किये हैं. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छ वातावरण और स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बारूद वाले पटाखें उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. वे बच्चों को प्रदूषण रहित दीवाली मनाने के लिए बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी प्रेरित कर रही हैं.
हरित पटाखों से मनाए दिवाली
जमशेदपुर जिला प्रशासन ने भी करोना काल के बाद खुले तौर पर मनायी जा रही इस वर्ष दीपावली में केवल हरित पटाखों की बिक्री और लोगों से हरित पटाखों का ही प्रयोग करने को कहा है. हरित पटाखों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही चलाने की अनुमति दी है. अगर इन्हीं के प्रकार हर कोई सोचे तो दीपावली में प्रदूषण भी कम होगा और लोग अच्छी तरह से दीपोत्सव मना सकेंगे.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर
4+