राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से बीआईटी सिंदरी के फर्स्ट सेमेस्टर के बच्चों पर मडराया खतरा,जानिए क्यों परेशानी में हैं छात्र


धनबाद(DHANBAD): राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल ने बीआईटी सिंदरी के छात्रों के लिए संकट पैदा कर दिया है. छात्रों का जाति, आवासीय सहित आय से संबंधित प्रमाण पत्र नहीं बन रहे है. बीटेक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं पर दाखिला रद्द होने का संकट बढ़ गया है. 5 नवंबर तक छात्र छात्राओं को जाति, आवासीय एवं आय से संबंधित प्रमाण पत्र जमा करने हैं. यह विद्यार्थी नामांकन के समय प्रमाण पत्र जमा नहीं कर सके थे. उनके अभिभावकों ने अंडरटेकिंग दी थी कि दाखिला ले लिया जाए. 5 नवंबर तक वह प्रमाण पत्र जमा कर देंगे. लेकिन राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रमाण पत्र बन नहीं रहे हैं. अगर कर्मचारियों की हड़ताल 5 नवंबर से पहले खत्म नहीं हुई तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ सकती है. सरकार की ओर से भी वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. नतीजा है कि विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परेशानी में है. हो सकता है परिस्थिति को देखते हुए बीआईटी प्रबंधन प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि आगे बढ़ा दे लेकिन अगर प्रबंधन सहूलियत नहीं दी तो बच्चों के नामांकन पर खतरा बढ़ सकता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+