रांची(RANCHI): मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को जमानत के लिए अभी इंतजार करना होगा.ईडी ने पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल के लिए कोर्ट से एक बार फिर समय मांगा है. विशेष कोर्ट ने ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए 16 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है.इस जमानत याचिका पर 16 नवंबर को सुनवाई होगी. 17 अक्टूबर को पंकज मिश्रा ने ईडी की विशेष अदालत में जमानत याचिका दाखिल किया है. पंकज मिश्रा पर 100 करोड़ से अधिक का मनीलॉन्ड्रिंग कर चल अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि को कब कोर्ट जमानत देती है.
4+