साहिबगंज(SAHIBGANJ):सूबे के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन आज साहिबगंज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे.जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं सीएम ने अपने तय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां सीएम ने जिले के लोगों को करोड़ों की सौगात दी.
जरूरतमंद को दिया अबुआ आवास योजना का लाभ
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अमर शहीद सिध्दो-कान्हू के पैतृक गांव भोगनाडीह फुटबॉल मैदान परि सर प्रांगण में आयोजित अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए.वहीं कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने साहिबगंज के 7911 व पाकुड़ को 6649 और गोड्डा जिले के 9972 जरूरतमंद को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया.
साहिबगंज,पाकुड़, गोड्डा के 245 73 परिवारों को प्रथम चरण में आवास देने का लक्ष्य रखा है
वहीं साथ ही मुख्यमंत्री ने कुल 73,59, 60,000 किस्त के रूप में DBT के माध्यम से हस्तांतरित किया है और अबुआ आवास योजना के तहत साहिबगंज,पाकुड़ और गोड्डा के 245 73 परिवारों को प्रथम चरण में आवास देने का लक्ष्य रखा है.इस दौरान श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहें.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+