देवघर(DEOGHAR):आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सबसे पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.इस लिस्ट में झारखंड की 14 में से 11 लोकसभा सीट पर देवघर ने अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है.घोषणा के बाद सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.वही पार्टी द्वारा भी हरहाल में सभी घोषित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए नेताओ को विभिन्न संसदीय क्षेत्र में दौरा कर रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया है.इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज देवघर आयेंगे.गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए देवघर में आयोजित एक बैठक में वे भाग लेंगे और अपनी राजनीतिक तजुर्बा पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के बीच रखेंगे.
सीएम बनने के बाद पहली बार बाबानगरी में विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विष्णुदेव साय आज देवघर आ रहे हैं.वे करीब 11 बजे हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुचेंगे.यहां से वे सीधा बाबा मंदिर जायेंगे जहां उनके द्वारा बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया जाएगा.इसके बाद वे बीजेपी की बैठक में भाग लेंगे फिर इसके बाद वे एयरपोर्ट जायेंगे, जहां से वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जायेंगे.राज्य सरकार के अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आएंगे.इनकी पूजा से लेकर आगमन और प्रस्थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.
बीजेपी की बैठक में ये लोग भी रहेंगे मौजूद
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित होने वाली यह बैठक महत्वपूर्ण बताई जा रही है. बीजेपी गोड्डा लोकसभा की बैठक उम्मीदवार, पूर्व सांसद, विद्यायक, पूर्व विद्यायक, जिला प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी,जिला मोर्चा अध्यक्ष,महामंत्री, मंडल अध्यक्ष ,महामंत्री, जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, देवघर विधायक नारायण दास गोड्डा लोकसभा के प्रभारी गणेश मिश्रा, लोकसभा संयोजक अशोक भगत, सहसंयोजक विधायक अमित मंडल उपस्थित रहेंगे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+