रांची(RANCHI): भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सोरेन खतियान जोहार यात्रा पर नहीं बल्कि जहर यात्रा पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य का युवा नौकरी की तलाश में भटक रहा है. उनके लिए नियोजन नीति बनाने की जरूरत है, ताकि जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति बनाने के बजाय इसे केंद्र पर ठोक दिया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.
सरकार ने लोगों से वादा किया था कि 5 लाख नौकरी दी जाएगी. लेकिन यह आंकड़ा 500 से भी कम है. इस कारण नौजवान सड़क पर उतर के नौकरी मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री दूसरी तरफ सिर्फ घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति चौपट है. गुमला में भाजपा कार्यकर्ता सुमित केसरी हत्या करने वाले अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.
“हेमंत सरकार में राज्य की पुलिस सिर्फ अवैध कमाई में लगी हुई है”
तुपुदाना ओपी प्रभारी का कृत्य बहुत शर्मनाक है. उसने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट दिया है. ऐसी महिला थाना प्रभारी को खूंटी में एसीबी ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. जेल गई थी. जेल से निकलने के बाद फिर थाना प्रभारी बना दिया. हेमंत सरकार में राज्य की पुलिस सिर्फ अवैध कमाई में लगी हुई है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 जनवरी से खतियानी जोहार यात्रा कोडरमा से शुरू करने जा रहे हैं.
4+