रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी पारा गर्म है. ईडी के नोटिस के साथ ठंड मौसम में भी यहां की राजनीति काफी गर्म हो गई है. आज जैसे ही सुबह हुई झारखंड के सभी जिलों से झामुमो कार्यकर्ता रांची पहुंचने लगे. सभी मोरहाबादी मैदान में इकट्टा होने के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. समर्थकों की संख्या हजारों में थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समर्थकों को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमलावार दिखे.
16 साल में भाजपा ने झारखंड को सिर्फ लूटा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने 1932 का प्रस्ताव पास किया. ओबीसी आरक्षण ले कर आई. झारखंड के हित में काम होता देख भाजपा को रहा नहीं गया. भाजपा ने 16 साल राज किया लेकिन झारखंड को लूटने के सिवा कुछ नहीं किया. अब झारखंडी लोगों को हक और अधिकार मिलता देख भाजपा बौखला गई है. बीजेपी आदिवादी का विकास होते देख नहीं सकती. झारखंड विकास की राह में दौड़ रहा है तीन सालों में ही यहां के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजना बन रही है. यहां के बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ाई कर रहे है. सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का उपलब्ध कर रही है.
भाजपा के नेता पागलों की तरह कर रहे बयानबाजी
झारखंड में भाजपा ने 16 वर्षों तक राज्य को लूट कर खोखला कर दिया. भाजपा के शासन काल में यहां के मिनरल्स को बाहर भेज दिया गया. कोयला बालू की लूट मची हुई थी. उसकी जांच अब तक नहीं हुई. उस समय के मामलों को इस सरकार से जोड़ा जा रहा है. भाजपा के नेता पागलों की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा के लोग कभी राजभवन कभी चुनाव आयोग और अब ईडी के दफ्तरों में रात गुजार रहे हैं. वहीं से सारा खेल तय किया जा रहा है.
ईडी,सीबीआई और चुनाव आयोग के जरिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश
केंद्र सरकार से जब मदद मांगते है तो वहां से ईडी और सीबीआई को भेजते हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए राज्य के विकास के लिए अपना पैसा मांगते हैं. जो हमारा राज्य का केंद्र पर बकाया है उसे भी केंद्र सरकार नहीं देती है. ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग के जरिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार कितनी भी कोशिश कर ले यह सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. ईडी से नोटिस भेज कर डराने की कोशिश की जा रही है. अगर हम दोषी हैं तो नोटिस क्यों, हिम्मत है तो गिरफ्तार कर के दिखाएं .
4+