मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे की शादी में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वर-वधु को दिया आशीर्वाद


चतरा(CHATRA): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चतरा पहुंचे और राज्य के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता के तृतीय पुत्र मुकेश और उनकी पुत्रवधू रश्मि को आशीर्वाद दिया. गौरतलब है कि चतरा सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती के मोकामा पंचायत के कारी गांव में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पैतृक गांव में शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से कारी गांव पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. गौरतलब है कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के तृतीय पुत्र मुकेश की शादी गिरिडीह की रश्मि से हो रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उत्साह के मौके पर वर-वधु को उनके सुखमय जीवन के लिए ईश्वर से कामना की है. नव वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास, पूर्व सासद धीरेंद्र अग्रवाल, राजद के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+