रांची(RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री मंईया योजना की पाँचवी किस्त बेटियों के बैंक खाते में पहुँच गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2500 रुपये की राशी सभी मंईया योजना की लाभुक के खाते में भेजा है. बैंक खाते में पैसा पहुंचते ही सभी बेटियों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है. अब तक लाभूक को एक हजार रुपये महीने खाते में मिल रहे थे. लेकिन सरकार ने राशि बढ़ा दिया और अब पहली बार 2500 रुपये सीधे खाते में पहुँच गए है.
मालूम हो की मुख्यमंत्री मंईया योजना राज्य की सबसे बड़ी योजना में शामिल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ड्रीम योजना में से एक है. इसके जरिए बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाना हेमंत सोरेन की कोशिश है. हर बेटी को 2500 दे कर उनकी जरूरतों को पूरा करना सपना है. यही वजह है कि 50 लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. जबकि अभी लाखों आवेदन कतार में है. बचे हुए आवेदन को भी जल्द पूरा करने का निर्देश सीएम की ओर से दिया जा चुका है.
पहले एक हजार और अब 2500
मंईया योजना की शुरुआत एक हजार रुपये महीना देने से की गई. इसके बाद फिर बेटियों की जरूरत को देखते हुए इस योजना में बदलाव हुआ और हर महीने 2500 रुपये देने की स्वीकृति हेमंत कैबिनेट ने दे दिया. अब पाँचवी किस्त के रूप में 50 लाख महिलाओं बेटियों को पैसा सीधे खाते में पहुँच रहा है. अधिकतर जगह पर पैसा खाते में पहुँच गया. बचे हुए जगह पर भी पैसे का भुगतान किया जा रहा है.
बेटियों के खिले चेहरे
2500 रुपये खाते में आने के बाद लाभर्ती ने कहा कि झारखंड में इससे पहले किसी ने महिला-बेटी के बारे में नहीं सोचा था. यह पहला मौका है जब हेमंत सोरेन बेटी के लिए सोच रहे है. पैसा सीधे खाता में भेजने का काम कर रहे है. इसमें कोई भी बिचौलिया बीच में नहीं है. अब 2500 रुपये खाते में पहुंचा है. पैसा निकाल कर अपने जरूरत के सामान को खरीदने का काम करेंगी.
4+