साईकल से अखंड भारत यात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ के रितेश पहुंचे दुमका, लोगों ने किया भव्य स्वागत


दुमका(DUMKA): छत्तीसगढ़ के रहने वाले रितेश कुमार मंडल नामक युवक साईकल से अखंड भारत यात्रा पर निकले हैं. इन दिनों इनका पड़ाव दुमका में है. दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुच कर रितेश ने फ़ौजफरी बाबा की पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. बासुकीनाथ पहुंचने पर स्थानीय युवाओं की टोली ने रितेश का भव्य स्वागत किया.
रितेश ने क्यों शुरू की साईकल यात्रा
मीडिया से बात करते हुए रितेश ने कहा कि बचपन से ही घूमने का शौक था. 10वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी. साईकल लेकर निकल पड़े अपनी शौक को पूरा करने. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना से की. सभी पर्यटक और तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हुए दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुंचा है. एक सवाल पर रितेश ने बताया की घर में बाइक भी थी, लेकिन बाइक से यात्रा करने पर आर्थिक बोझ पड़ता. बजट के हिसाब से साइकिल की यात्रा करना उचित समझे क्योंकि साइकिल में कुछ लगना है नहीं. साईकल के पीछे टेंट रहता है, जहाँ विश्राम करना है वहां समाज के लोग भोजन पानी की व्यवस्था करा देते हैं. देशभक्ति का जज्बा ऐसा कि साईकल में तिरंगा लहरा कर चलते हैं. रितेश बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के बाद देवघर के बाबा बैद्यनाथ, रांची के पहाड़ी मंदिर में दर्शन करने के बाद पटना और पटना से फिर नेपाल की ओर रवाना हो जाएंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+