DHANBAD: 19 जानें लेने वाली आग फिर भड़की लेकिन जानिए युवकों की टोली ने कैसे किया कमाल


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के जिस इलाके जोड़ाफाटक में आग लगी ने हाल के दिनों में 19 लोगों की जाने ले ली थी उसी क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के(3 -4 के बीच ) ट्रांसफार्मर में भयानक आग लग गई. आग की तेज लपटें उठने लगी लेकिन बिजली विभाग और दमकल विभाग नींद में थे . फोन रिसीव दोनों में से किसी विभाग ने नहीं किया और इधर, आग की लपटें धीरे-धीरे भयानक रूप ले रही थी. लोगों को आशीर्वाद टावर और हाजरा क्लीनिक की घटनाएं रील की तरह दिमाग में घूमने लगी. फिर क्या था मोहल्ले के कुछ उत्साही युवकों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. बिजली विभाग फोन नहीं उठा रहा था. लाइन बंद नहीं हो पा रही थी. यही हाल दमकल विभाग का भी रहा. आग प्रलंकारी रूप ले रही थी.
युवकों की टोली ने खुद किया कमाल
फिर तो युवकों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने में जुट गए. युवक अपनी दुकान और आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे छोटे-छोटे फायर फाइटर यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. काफी मेहनत के बाद आग को रोका जा सका और उत्साही युवको के प्रयास ने एक बड़ी घटना को टाल दिया. बिजली लाइन कटवाने के लिए युवकों को चलकर जोड़ा फाटक बिजली कार्यालय जाना पड़ा. वहां जाकर घटना की जानकारी दी ,तब जाकर लाइन कटी. ट्रांसफार्मर में तेल की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही थी. लोग बताते हैं कि अगर उत्साही युवकों की टोली तुरंत हरकत में नहीं आई होती तो अगल-बगल के इलाकों में यह आग फैल सकती थी.
किसी विभाग ने फ़ोन रिसीव नहीं किया
आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी लेकिन कोई भी विभाग फोन नहीं उठाया, फिर इन विभागों में 24 घंटे सेवा के दावों पर क्या कहा जाए. सवाल उठना स्वाभाविक है कि पछुआ हवा बह रही है, ऐसे में आगलगी की घटनाये निश्चित रूप से बढ़ेंगी. विभाग को सजग और चौकन्ना रहना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो धनबाद फिर किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. आशीर्वाद टावर की घटना ने तो धनबाद से रांची और दिल्ली तक में कोहराम मचा दिया था. बड़ी-बड़ी बातें हुई थी, झारखंड के मंत्री भी धनबाद पहुंचे थे. घोषणाएं हुई लेकिन अभी तक यह सिर्फ कागज पर ही है, जमीन पर कुछ दिखता नहीं है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+