चतरा(CHATRA): चतरा जिला के टंडवा स्थित कोयलांचल में लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टंडवा और पिपरवार थाना पुलिस ने की स्पेशल टीम ने कोयलांचल में लेवी मांगनेवाले और धमकी देनेवाले टीएसपीसी नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर जयमंगल उर्फ नीरज भोक्ता और उसके सहयोगी धनेश्वर उर्फ डीके को गिरफ्तार किया है.
ये दोनों कोयला व्यापारियों और ठेकेदारों से लेवी की मांग करते थे
वहीं आपको बता दें कि गिरफ्तार दोनों नक्सली बीते 19 दिसंबर को पिपरवार थाना क्षेत्र के बिलारी गांव के समीप कोयले की ढुलाई में लगे दो हाईवा वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. इसके आलावा इनके द्वारा कोयलांचल क्षेत्र में कोयला व्यापारियों और ठेकेदारों से लेवी की मांग को लेकर लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से 7.62 एम का एक अमेरिकन मेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कार्बन,7.62 एमएम का एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा गोली के अलावा लेवी मांगने और धमकी देने में प्रयुक्त टीएसपीसी संगठन के लेटर पैड पर बना 25 पर्चा, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन के अलावा अन्य सामग्रियों को बरामद किया है.
कोयलांचल में लेवी की मांग को लेकर सक्रिय थे गिरफ्तार नक्सली
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल क्षेत्र में लेवी की मांग को लेकर लगातार सक्रिय थे, उन्होंने कोयलांचल क्षेत्र में कोयला व्यवसायीओं और ठेकेदारों से निडर होकर कार्य करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसी भी नक्सली संगठन और आपराधिक तत्व के लोगों के द्वारा धमकी या फिर फोन किया जाता है, तो इस बात की जानकारी पुलिस की टीम को दें. इस छापेमारी अभियान में डीएसपी केदारनाथ राम और पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह के आलावा पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार,सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, दिलिप कुमार रूपेश कुमार महतो और पिपरवार थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट-संतोष कुमार
4+