चतरा (CHATRA) : झारखंड में अब तक नक्सलवाद की चर्चा पर 1विराम नहीं लग पाया है. राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत सुरक्षाबल पलामू, लातेहार, चतरा और चाईबासा के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भी सीआरपीएफ कोबरा बटालियन चतरा-पलामू बॉर्डर पर कुंदा थाना क्षेत्र के कारिमांडर गांव से सटे जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर थी. इसी बीच भाकपा माओवादी और जिला बल के जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चली. मुठभेड़ में नक्सली के ढेर होने की सूचना है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दो दिन पहले भी हुआ था मुठभेड़
जानकारी के अनुसार खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली मौके से भाग निकले. फिलहाल जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. दो दिन पूर्व भी 15 लाख के इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते के साथ चतरा पुलिस और पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों का मदगड़ा जंगल में मुठभेड़ हुई थी.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
4+