धनबाद में चुनाव का बदलता रंग, बुढ़ापे में ललन चौबे ने थामा भाजपा का हाथ

धनबाद(DHANBAD):भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के मंगलवार को नामांकन के बाद धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में हुई सभा के बीच बुजुर्ग कांग्रेसी नेता ललन चौबे भाजपा में शामिल हो गए. इसके पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. धनबाद से कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह को बनाए जाने का वह विरोध कर रहे थे. इस्तीफा देने के बाद आज वह भाजपा में शामिल हो गए. मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें भाजपा में शामिल कराया. यह परिवर्तन लोगों को आश्चर्य में भी डाल दिया है. क्योंकि ललन चौबे कांग्रेस के पुराने नेता रहे है. पूर्व सांसद ददई दुबे के वह प्रबल समर्थक बताए जाते है.अनुपमा सिंह को टिकट मिलने के बाद ही उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की थी.
उसके बाद अनुपमा सिंह के पति अनूप सिंह ने कहा था कि ललन चौबे और ढुल्लू महतो में कोई अंतर नहीं है. मैं इतना असभ्य नहीं हूं कि सारी बातें खोल कर बताऊ. जो भी हो लेकिन इस्तीफा देने के पहले ललन चौबे विधायक अनूप सिंह पर काफी हमलावर थे. इस हमले की परिणिति आज भाजपा में शामिल होकर सामने आई. वैसे भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो तो बोकारो जाकर पूर्व सांसद ददई दुबे से भी मुलाकात की थी. इसका फोटो भी खूब वायरल हुआ था. ददई दुबे से उन्होंने जीत का आशीर्वाद लिया था. जो भी हो लेकिन लगता है कि धनबाद में आया राम गया राम का सिलसिला एक बार फिर शुरू होगा. इससे किस पार्टी को कितना फायदा होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इतना तो तय है कि धनबाद लोकसभा चुनाव घात- प्रतिघात का भी गवाह बनेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+