रांची : देश भर में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सात चरणों में होने वाले चुनाव में अभी तक दो फेज में वोटरों ने मतदान कर चुका है. बाकी पांच चरण में मतदान होना है. झारखंड में चौथे चरण यानि 13 मई से मतदान का आगाज होगा. ऐसे में यहां भी लोकसभा चुनाव का रण सजकर तैयार हो गया है. सियासी रण में बड़े-बड़े महारथी उतर चुके हैं. वहीं विभिन्न दलों के प्रत्याशी, नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए लोकलुभावने वादे किये जा रहे हैं.
स्टार प्रचारकों का होगा जमावड़ा
झारखंड में भी अन्य राज्यों की तरह रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, ऐसे में यहां का सियासी पारा भी इसी सप्ताह से हाई रहेगा. यहां बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज महारथी चुनाव के रण में सियासी बाण छोड़ते हुए नजर आएंगे. साथ ही झामुमो के बड़े नेता भी दिखाई देंगे. बताया जाता है कि इस सप्ताह भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों की जनसभाएं होंगी. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी मोर्चाबंदी करेंगे.
पीएम मोदी और राहुल गांधी कहां करेंगे जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मई को झारखंड आ रहे हैं. वे चाईबासा में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं उनका रात्रि विश्राम रांची में होगा. उसके अगले दिन पलामू से भाजपा उम्मीदवार बीडी राम के पक्ष में मेदिनीनगर में जनसभा करेंगे. वहीं गुमला के सिसई में लोहरदगा से भाजपा कैंडिडेट समीर उरांव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी छह मई को झारखंड आ रहे हैं. उनकी पहली सभा गुमला के बसिया में होगी. इसके बाद खूंटी में भी कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे पर सियासी बाण छोड़ते हुए नजर आएंगे.
किस क्षेत्र से कौन प्रत्याशी ठोक रहे ताल
बता दें कि झारखंड के जिन चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू शामिल है. इन सीटों पर इंडिया गठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर है. खूंटी सीट से केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा है. वहीं इनको टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा को मैदान में उतारा है. लोहरदगा की बात करें तो यहां कांग्रेस के सुखदेव भगत का मुकाबला भाजपा के समीर उरांव से होगा. लेकिन यहां बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा भी ताल ठोक रहे हैं. इन्होंने भी पिछले हफ्ते नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से झामुमो ने पांच बार की विधायक जोबा मांझी को टिकट दिया है. वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हैं. इनका सामना भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा से होगा. गीता कोड़ा दूसरी बार चुनावी मैदान में है. वे पहली बार 2019 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुनी गई थी. इस बार कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गईं, पार्टी ने भी उन्हें सिंहभूम से उम्मीदवार बना दिया. वहीं पलामू लोकसभा सीट से भाजपा ने दो बार सांसद रह चुके विष्णु दयाल राम को उम्मीदवार बनाया है, वे जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में कूदे हैं. बीडी राम का मुख्य मुकाबला राजद की ममता भूइंया से होगा. ममता भूइंया पहली बार पलामू लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं हैं. इस बार यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि पलामू के वोटर वर्तमान सांसद बीडी राम से काफी नाराज चल रहे हैं. देखना होगा कि इन चार सीटों पर किस पार्टी के प्रत्याशी फतह हासिल कर संसद पहुंच पाते हैं.
4+