टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के रूट में बदलाव कर दिया गया है . जो बुधवार से लागू है . अगले आदेश तक रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से ही चलेगी. भारतीय रेलवे ने इसकी सूचना भी जारी कर दी है .
इस रास्ते से चलेगी ट्रेन
अगले आदेश तक रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, जो टाटीसिलवे, साकी और बरकाकाना होकर चलती थी, अब टाटीसिलवे से मूरी और बरकाकाना होकर चलेगी.
क्यों हुआ बदलाव ?
रूट बदलने के कारण रेलवे ने बताया है कि, मंगलवार को साकी और बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गया था. इसके चलते सांकी- बरकाकाना रूट पूरे दिन प्रभावित हुआ था. बाद में धनबाद से बुलडोजर और पोकलेन मशीन भेज कर देर रात उसे हटाया जा सका था. इसी खतरे को देखते हुए इसके परिचालन में बदलाव किया गया . मानसून के मौसम में पहाड़ी होने के चलते ट्रेक पर चट्टान खिसकने का खतरा बना रहता है. इसलिए अगले आदेश तक रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट में बदलावा किया गया है
4+