रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है. तिथियां की घोषणा हो जाने के बाद चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गया है.निर्वाचन आयोग भी चुनाव की तैयारी में जोर-जोर से लगा हुआ है. इसी क्रम में राजधानी के हटिया विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों के भवन के नाम परिवर्तित किए गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने भवनो के नाम परिवर्तन करने से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की है.
आपको बता दे इस संबंध में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (विधि व्यवस्था) रांची द्वारा कुल 11 मतदान केन्द्रो के भवन के नाम परिवर्तित हो जाने के कारण परिवर्तित नाम संबंधी प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया था, जिस पर निर्वाचित पदाधिकारी की स्वीकृति प्रदान की गई है.
वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हटिया के परिवर्तित मतदान केंद्र में बीएलओ सुपरवाइजर और अन्य माध्यम से आम जनता के बीच प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया है ताकि मतदान करने वाले आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य दलों द्वारा बीएलओ एवं अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार करने का अनुरोध भी किया गया है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में अधिसूचित मतदान केन्द्र की और परिवर्तित मतदान केन्द्र की संख्या/नाम ...
1. (पूर्व) 275- क्राउन पब्लिक स्कूल, पिपराटोली, कटहल मोड़ रोड, कमरा नंबर-1
(परिवर्तित) 275-कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, रांची, पिपराटोली अरगोड़ा, कमरा नंबर-1
2. (पूर्व) 276- क्राउन पब्लिक स्कूल, पिपराटोली, कटहल मोड़ रोड, कमरा नंबर-2
(परिवर्तित) 276-कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, रांची, पिपराटोली अरगोड़ा, कमरा नंबर-2
3. (पूर्व) 277- क्राउन पब्लिक स्कूल, पिपराटोली कटहल मोड़ रोड, कमरा नंबर-3
(परिवर्तित) 277-कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, रांची, पिपराटोली अरगोड़ा, कमरा नंबर-3
4. (पूर्व) 278- क्राउन पब्लिक स्कूल, पिपराटोली कटहल मोड़ रोड, कमरा नंबर-4
(परिवर्तित)278-कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, रांची, पिपराटोली अरगोड़ा, कमरा नंबर-45.
5.(पूर्व) 282-सामुदायिक भवन, लेजर मरचा, पुन्दाग रोड
(परिवर्तित) 282- विवाह मण्डप, अरगोड़ा, लेजर मरचा, कमरा नंबर-1
6. (पूर्व) 283-सामुदायिक भवन, लेजर मरचा, पुन्दाग रोड
(परिवर्तित) 283- विवाह मण्डप, अरगोड़ा, लेजर मरचा, कमरा नंबर-2
7. (पूर्व) 246- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-1
(परिवर्तित) 246-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-9
8. (पूर्व) 247- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-2
(परिवर्तित) 247-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-10
9. (पूर्व) 248- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-3
(परिवर्तित) 248-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-11
10. (पूर्व) 249- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-4
(परिवर्तित) 249-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-12
11. (पूर्व) 250- उच्च विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-5
(परिवर्तित) 250-राजकीय मध्य विद्यालय बजरा, कमरा नंबर-13
4+