राज्य बनने के 24 साल बाद भी यह गांव क्यों है इतना पिछड़ा, सरकार की योजनाओं औऱ विकास की रोशनी क्यों नहीं पहुंच पाई इस गांव में, देखिए जमीनी हकीकत की असली कहानी

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके साथ ही झारखंड राज्य बने हुए 24 वर्ष हो गया है. लेकिन फिर भी झारखंड का एक ऐसा गांव है, जहां ना तो पीएम मोदी की विकास की गाड़ी पहुंची है औऱ ना ही राज्य सरकार की विकास की गंगा बह रही है. और आलम कुछ ऐसा हो गया है कि रोजगार के लिए ग्रामीण दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर हो रहे है.

राज्य बनने के 24 साल बाद भी यह गांव क्यों है इतना पिछड़ा, सरकार की योजनाओं औऱ विकास की रोशनी क्यों नहीं पहुंच पाई इस गांव में, देखिए जमीनी हकीकत की असली कहानी