दुकान भाड़ा बढा़ए जाने के खिलाफ सैरात बाजार के दुकानदार अब खटखटाएंगे अदालत का दरवाजा़


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): सैरात बाजार की दुकानों का भाड़ा बढ़ाए जाने के विरुद्ध अब कारोबारी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. साथ ही उनका आदोलन भी जारी रहेगा. इसका निर्णय सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री की बैठक में लिया गया. जिसमें विभिन्न बाजारों के व्यापारी शामिल हुए. जिसमें दुकानों के भाड़े में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में चल रहे आंदोलन की समीक्षा की गई और भावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.
क्या है मामला
कुछ दिनों पहले जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) ने दुकान का किराया बढ़ाया है. बताया जाता है कि जिस दुकान का किराया पहले ढाई सौ रुपए प्रति माह लिया जाता था, अब उससे पचास हजार रुपए मांगे जा रहे हैं. 18 जून को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इसपर आपत्ति दर्ज कराई थी और भाड़ा कम करने की मांग सरकार से की थी.
बैठक में क्या बोले चैंबर अध्यक्ष
बैठक में चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि व्यापारियों को अक्षेस के इस निर्णय के विरुद्ध उपायुक्त के कोर्ट या हाईकोर्ट में गुहार लगानी चाहिए. इस संबंध में याचिका भी दाखिल की जा सकती है. उनका मकसद है कि दुकानदारों को न्याय मिले. उन्होनें आंदोलन भी जारी रखने की सलाह दी.
ये रहे उपस्थित
बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, महावीर मोदी,सुरेश गुप्ता, अमिश अग्रवाल, दिनेश चौधरी, रंजन सिंह, कमलेश अग्रवाल, दलबीर सिंह, नसीम अंसारी, राजेश अग्रवाल, निरंजन गौतम, सोमनाथ तिवारी, विनोद देसाई, सुरेश अग्रवाल, साहेब सिंह, उत्तम देबुका, किशोर वसानी, कमल मकाती, नरेश दवे, आनंद चौधरी, दलबीर सिंह, गिरधारी मोदी और प्रकाश मोदी समेत सैकडों दुकानदार उपस्थित थे.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+