चाईबासा:गजराज के आतंक से ग्रामीण परेशान, हाथियों ने खेतों में लगे फसलों को किया बर्बाद, पढ़ें वन विभाग से क्या है ग्रामीणों की मांग


चाईबासा(CHAIBASA):पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों द्वारा आये दिन खेत में लगे फसलों को बर्बाद किया जाता है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान है. वहीं इस नुकसान की शिकायत किसानों ने जिला परिषद से की. जिसके बाद जिला परिषद नुकसान हुए फसलों का जायजा लेने पहुंचे. किसानों का कहना है कि धान की फसल एवं बागवानी- टमाटर, मूली, छिनी मटर, पालक साग, धनियां पत्ती,लाल साग सभी के फसल के जंगली हाथियों ने बर्बाद कर गया है.
हाथी का तांडव में इन गांवों में लगातार जारी
वहीं शिकायत सुनने के बाद मानसिंह तिरिया ने कहा कि दो दिन से जंगली हाथियों का ताडंव डाऊबेड़ा, सोसोपी, बुढ़ाकमान ,तेन्तोडीपोसी, कुन्दरीझोर-जोड़ापोखर, सिंगाबेड़ा गांवों में जारी है. जिसकी वजह से किसानों की खेतों में लगी पूंजी बर्बाद हो रहा है. इन किसानों ने किसी तरह कर्जा लेकर खेतों में फसल उगाया था कि उससे इनका जीवनयापन होगा, लेकिन हाथियों की वजह से सारा नुकसान हो गया. वहीं किसानों को भरोसा दिलाते हुए वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया गया.
वन विभाग को ग्रामीणों के बीच अच्छा संबंध बनाए रखने के लिए पहल करने की जरुरत
वहीं तिरिया ने यह भी कहा कि जंगली हाथियों द्वारा नुकसान होने पर क्षति हुई नुकसान की भरपाई संतोषजनक मुआवजा मिलनी चाहिए, इसके लिए हम किसानों को आवाज उठानी होगी,यदि संतोषजनक मुआवजा नहीं देती है, तो वन विभाग जंगली हाथियों को चराई और भोजन पानी का व्यवस्था कराये.वहीं गांव में जब हाथियों का झुंड घुसता है, तो किसानों के पास टॉर्च लाइट भी नहीं होता है कि उससे हाथियों को गांव से दूर भगाया जाये. जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं , इसलिए विभाग को ग्रामीणों के बीच अच्छा संबंध बनाए रखने के लिए पहल करने की जरुरत है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+