चाईबासा CHAIBASA : नक्सलियों के खौफनाक मंसूबे नाकाम कर दिया गया है। चाईबासा पुलिस को बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी । दरअसल, पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित नक्सल प्रभावित बंदगांव थाना क्षेत्र में नक्सली तीन-तीन केन बम रास्ते में बिछा रखा था । उनकी साजिश पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को क्षति पहुंचाने की थी । हालांकि, मुस्तैदी और चौकन्ने रहने के चलते , वक्त से पहले यह पता चल गया और बम को डिफ्यूज कर दिया गया।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
नक्सलियों के इस साजिश और खौफनाक इरादे की गुप्त सूचना पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस को मिली थी । इस संवेदनशील खबर को मिलने के बाद रविवार की सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन और कराईकेला थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंद्रा गांव के बीच नक्सलियों केन बम लगाया था । जिसे बड़ी सावधानी से नष्ट किया गया , इलाके में इसे लेकर दहशत का आलाम था ।पश्चिम सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों ने बम लगाया था । लेकिन,पुलिस उसे बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया.
चाईबासा-संतोष वर्मा
4+