चाईबासा(CHAIBASA): चाईबासा में केन्द्र की बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र पर करारा हमला किया है. संसद के दोनों सदनों से आश्चर्यजनक रूप से 142 विपक्षी दल के सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल कार्यालय के पास इंडिया "इंडियन अलायन्स" के सहयोगी दलों के साथ मिलकर केन्द्र की तानाशाही मोदी सरकार के खिलाफ 142 सांसदों की निलंबन और लोकतंत्र को बेहरमी से खत्म करने को लेकर सामुहिक रुप से विरोध जताते हुए नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया गया.
विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सांसदों को सदन से बाहर किया गया- मधु कोड़ा
जिसमे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी शामिल हुए. मधु कोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सांसदों को सदन से बाहर किया गया. किसी भी सांसद को सदन के अंदर सरकार से सवाल करने का पूरा अधिकार है, लेकिन बीजेपी इस अधिकार का हनन कर रही है, जो बहुत ही चिंता का विषय है.उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन आज देशभर में इस तानाशाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है, जिससे देश के लोगों को भी बीजेपी के असली चहरे को जान सकें.
बीजेपी की जनविरोधी नीतियों और तानाशाही के खिलाफ सब है एकजुट- मधु कोड़ा
कोड़ा ने आगे कहा कि देश मे इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ बीजेपी की जनविरोधी नीतियों और तानाशाही के खिलाफ एकजुट है. बीजेपी के कुशासन से लोग परेशान हो गए है.धरना प्रदर्शन का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा और धन्यवाद ज्ञापन जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने किया. ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया.
4+