चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा के परिसदन सभागार भवन में पंचम झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति की बैठक की गई. इस बैठक के उपरांत सभापति निरल पूर्ति के द्वारा बताया गया कि झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विगत दिनों बोकारो, जमशेदपुर, सरायकेला में समीक्षा बैठक करते हुए आज पश्चिमी सिंहभूम जिला पहुंची है. जहां प्राक्कलन से संबंधित फाइलों का जायजा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान प्राक्कलन से संबंधित फाइलों का जायजा लेते हुए फाइलों को प्रस्तुत करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिया गया है. विधानसभा कार्यालय में समीक्षा करने के पश्चात फाइलों के निमित्त विभागों के सचिव एवं पदाधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की जाएगी.उक्त प्रतिवेदन का समीक्षा समिति के द्वारा विधानसभा कार्यालय में की जाएगी. उक्त समीक्षा बैठक के दौरान समिति सदस्य अमर कुमार बाउरी, समीर कुमार महान्ती, दशरथ गागराई एवं पोटका विधायक संजीव सरदार, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल सहित जिला के अन्य विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा
4+