चाईबासा- उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ ग्रामीणों का अभियान जारी है.क्षेत्र में रंगदारी, लेवी वसूली और विकास विरोधी गतिविधियों के कारण ग्रामीणों का गुस्सा उग्रवादियों पर देखने को मिल रहा है.चक्रधरपुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों ने तय किया है कि वह उग्रवादियों के आतंक को खत्म करेंगे.इसी कड़ी में एक बड़ी घटना की सूचना मिली है.वैसे पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
चार उग्रवादियों को पड़कर मारे जाने की सूचना
नक्सली संगठन पीएलएफआई के आतंक के खिलाफ ग्रामीण का अभियान जारी है. चक्रधरपुर अनुमंडल के सैदवा में ग्रामीणों ने इस नक्सली संगठन के चार उग्रवादियों को पड़कर खूब पिटाई की यह सभी उग्रवादी क्षेत्र में रंगदारी और लेवी वसूली के लिए इकट्ठा हुए थे.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटा टाइगर और उसके अन्य नक्सली साथियों को ग्रामीणों ने पकड़ा.उनके पास हथियार भी थे.जैसा कि बताया गया है कि ग्रामीणों ने पहले 6 लोगों को पकड़ा था लेकिन पूछताछ के बाद दो को छोड़ दिया गया.बाकी चार लोगों को पीट कर मार डाला.पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली है.वह क्षेत्र में जाकर तय की याद कर रही है इधर देखा जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम के अनेक क्षेत्रों में नक्सलियों के आतंक के खिलाफ ग्रामीण गोल बंद हुए हैं.
पुलिस की जगह ग्रामीण कर रहे हैं बड़ा काम
नक्सली संगठनों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान थे.इधर पश्चिमी सिंहभूम के अनेक क्षेत्र में ग्रामीण उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.जिस काम को पुलिस को करना चाहिए था वह काम ग्रामीण कर रहे हैं.अभी तक 6 उग्रवादी मारे गए जिनमें से सैदवा में मोटा टाइगर के चार सहयोगियों को मार डाला है. टोंटो थाना क्षेत्र का यह मामला है.
ताजा घटना जहां हुई है वह जंगली इलाका है और नक्सलियों के प्रभाव वाला क्षेत्र है. गांव के लोगों ने तय किया है कि वे लोग नक्सलियों का खत्मा करेंगे और क्षेत्र को उग्रवाद से मुक्त कराएंगे. पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 1500 लोग नक्सलियों के खिलाफ सीधे मैदान में उतर गए हैं.अभी तक पी एल एफ आई के 5 उग्रवादियों को मार गिराया गया है.
4+