देवघर(DEOGHAR):देवघर में बीते 9 फरवरी यानी शुक्रवार की सुबह देवघर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमे पुलिस बस और स्कूटी की टक्कर में 9वी की छात्रा ऋषिका मंजुल की मौत हो गयी थी, जबकि स्कूटी पर सवार 2 अन्य छात्र घायल हो गए थे.ये सभी एक स्कूटी पर सवार थे, जिसे इनके अभिभावक चला रहा था.जैप 5 की पुलिस बस रोजाना की तरह पुलिसकर्मियों के बच्चों को उनके उनके स्कूल छोड़ा करता था.शुक्रवार को भी बस जूनियर डीएवी स्कूल में बच्चों को छोड़कर जैसे ही निकला ही था कि तभी स्कूटी के साथ इसकी टक्कर हो गयी.स्कूटी बस के पीछे से आ कर दाहिने मुड़ रही थी.टक्कर लगने के बाद जब तक बस रुकती,तब तक स्कूटी को कुछ दूर घसीटते हुए ले गई.इस घटना में संत फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाली 9 वी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई थी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था
वहीं डीएवी स्कूल में पढ़ाई करनेवाले छात्र और छात्रा घायल हो गए थे,घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था और पुलिस बस पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था.बाद में पुलिस बल द्वारा हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया था.उस दिन आखिर अचानक कैसे हुई घटना इसका सीसीटीवी सामने आया है.डीएवी स्कूल के मेन गेट पर लगा सीसीटीव फुटेज को आप भी देखिए की घटना कैसे हुई फिर लोगों ने क्या किया.इस सीसीटीवी की सत्यता की पुष्टि The News Post नहीं करती है,फिर भी आप इस सीसीटीवी फुटेज को अवश्य देखिए.
पुलिस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन फेल था,चालक जेल में है
JH15C1733 नम्बर जैप 5 की इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 2 साल से अधिक समय से फेल था.फिर भी यह गाड़ी धड़ल्ले से देवघर की सड़कों पर दौड़ रही थी,जब दुर्घटना हुई तो प्रशासन की नींद खुली.डीसी विशाल सागर ने जिला परिवहन पदाधिकारी को गाड़ी जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट सौंपी नहीं गई है.वहीं पुलिस बस का चालक को दोषी मानते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दुर्घटना कैसे हुई.अब सवाल उठ रहा है कि यदि बस में कंडक्टर रहता तो शायद होनहार छात्रा की मौत नही होती.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+