सीसीएल के बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसी, दबने से एक की मौत


बोकारो (BOKARO) - जिले के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के स्वांग के पिपराडीह बंद खदान में चाल धंसने से एक व्यक्ति की दबने की सूचना है. हालाकि खबर लिखने तक मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया के थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई.
कर रहे थे अवैध कोयला की खुदाई
घटना की खबर मिलने ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को कुछ लोग बंद पड़ी खदान में घुसकर कोयला की खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान चाल धंस गया. जिसके चपेट में आने से एक की मौत हो गई. उनके साथ कुछ और लोग वहां कोयला निकालने का काम कर रहे थे, जो बाल बाल बच गए और जान बचाकर वहां से भाग गए. इस बात की सूचना अगल बगल के क्षेत्रों में फैल गई. सूचना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे. वहीं जानकारी मिलने पर गोमिया थाना प्रभारी भी सशत्र बलों के साथ घटना स्थल पहुंचे और आवश्यक छानबीन शुरू कर दी है.
हताहत की पुष्टि नहीं
घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि बंद पड़ी खदान में एक व्यक्ति की दबने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि तत्काल जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि उन्होंने घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो/गोमिया
4+