रांची- कांग्रेसी सांसद और शराब कारोबारी धीरज प्रसाद साहू का बयान आया है. आयकर छापेमारी के बाद पहली बार धीरज साहू का यह बयान जरूर जानने योग्य है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को आयकर विभाग ने अपनी छापेमारी रांची स्थित धीरज साहू के आवास में पूरी की. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार 354 करोड रुपए नगद और भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए गए हैं. पर,अभी इस संबंध में अधिकृत रूप से विभाग का कोई बयान नहीं आया है.
क्या कहते हैं धीरज प्रसाद साहू
उन्होंने कहा है कि जो हुआ है वह दुखी कर रहा है. धीरज साहू ने यह स्वीकार किया है कि जो पैसा बरामद किया गया है वह उनकी कंपनी का है. सारी नगदी जो बरामद की गई है, वह उनकी शराब कंपनी से संबंधित है. इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. जिस प्रकार की बातें की जा रही है सत्य नहीं है. सारा पैसा उनका नहीं है.इसमें परिवार और अन्य संबंधित कंपनियों का है.धीरज साहू ने आगे यह भी कहा कि जितने पैसे बरामद किए गए हैं उनका वे हिसाब दे देंगे.
जानिए छापेमारी के संबंध में
उल्लेखनीय है कि कांग्रेसी सांसद धीरज प्रसाद साहू का शराब से जुड़ा पुराना और बड़ा कारोबार रहा है. उड़ीसा में उनके कई फर्म या कंपनियां हैं. आयकर विभाग ने विभिन्न स्थानों पर या ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग की ओर से अभी अधिकृत रूप से पूरी जानकारी नहीं मिली है. जल्द ही इसके मिलने की उम्मीद की जा रही है.
खूब राजनीति हो रही कैश कांड को लेकर
धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नगदी बरामदगी का मामला राजनीतिक रंग ले चुका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिप्पणी की थी पूरे देश में भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन भी किया और लोगों को बताने का प्रयास किया. झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ. विपक्षी सदस्य यानी भाजपा के विधायकों ने इस मामले को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. सत्ता पक्ष के लोगों ने भी भाजपा पर केंद्रीय एजेंसी को कथित रूप से उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
4+