रांची(RANCHI): अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा रांची शहर भगवा के रंग में रंगा है. पूरा देश राममय हो गया है. इससे अपनी रांची भी अछूती नहीं है. जहां तक नजरें जा रही है बस भगवा रंग लहरा रहा है. लोगों ने अपने घरों को सजाया है. वहीं सुबह से ही घरों में पूजा-पाठ चल रहा है. मंदिरों में भी पूजा अर्चना की जा रही है. आज हर सनातनी उत्साह से भरपूर नज़र आ रहा है और भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहीं दीप जलाने की तैयारी है तो कहीं हवन की,सभी इस ऐतिहासिक दिन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर श्रीराम कथा का भी आयोजन किया गया है.रांची के प्रतिष्ठित व्यवासियों के तरफ से लालजी हिजरी रोड नागरिक समिति के तरफ से राम,लक्ष्मण और सीता की अष्ठ धातु से बनी प्रतिमा बैठा कर विधिवत पूजा पाठ कर लोगों के बीच भोग का वितरण किया गया. साथ ही समिति के तरफ से जमकर आतिशबाजी भी की गई.
राम भक्ति में डूबे बाबूलाल
अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज रांची के बड़ा तालाब स्थित श्री महावीर मंडल प्रांगण में पूजा-अर्चना और राम भजन मंडली में शामिल हुआ।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/ByQ0TEOniX
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 22, 2024
बाबूलाल मरांडी भी आज राम भक्ति में लीन दिखे. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा- अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज रांची के बड़ा तालाब स्थित श्री महावीर मंडल प्रांगण में पूजा-अर्चना और राम भजन मंडली में शामिल हुआ।
4+