पलामू (PALAMU): झारखंड में उत्पाद सिपाही की भर्ती रैली रांची, पलामू, हजारिबाग, जमशेदपुर में चल रही है. इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए ना सिर्फ झारखंड बल्कि बिहार के कोने कोने से अभ्यर्थी शामिल होने आ रहे है. लेकिन अब यह दौड़ जानलेवा साबित हो रही है. ताजा मामला पलामू से सामने आ रही है. जहां एक अभ्यर्थी की मौत हो गई है. वहीं 13 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश बताए जा रहे है. मृतक की पहचान धनंजय कुमार के रूप में की गई है जो कि बिहार के गया जिले के बरैला थाना का रहने वाला है. फिलहाल मृतक अभ्यर्थी का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पलामू में दो और हजारीबाग में एक अभ्यर्थी की हुई मौत
बता दें कि पलामू के चियांकि हवाई अड्डा में पिछले तीन दिनों से उत्पाद सिपाही दौड़ चल रही है. इसी कड़ी में आज भी बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई. जहां बिहार के रहने वाले धनंजय कुमार की मौत हो गई है. वहीं 13 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. यहां ध्यान रहे कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले यानी गुरूवार को पलामू में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई थी, जबकि 25 अभ्यर्थी बेहोश हो गए थे. वहीं दो अभ्यर्थियों के गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया था. वहीं 23 अगस्त को हजारीबाग में भी एक अभ्यर्थी की दौड़ के दौरान मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार दौड़ शुरू होने के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर गया था. जिसके बाद उसे शेख मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात उसकी मौत हो गयी थी. अभ्यर्थी कि पहचान महेश कुमार के रूप में हुए थी जो मांडू का रहने वाला बताया जा रहा है.
अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया तैनात
अभ्यार्थियों के लगातार बेहोश होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती अस्पताल में कर दी है. इसके साथ ही दौड़ स्थल पर कई एंबुलेंस को तैनात किया गया हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. ताकि बेहोश हुए अभ्यर्थियों का बेहतर इलाज किया जा सके. इसके साथ ही इमरजेंसी वार्ड के भी कई बेड को खाली कराया गया है, ताकि बेहोश अभ्यार्थी को भर्ती कराया जा सके.
4+