धनबाद(DHANBAD): धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे वात्सल्य योजना के तहत बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर और रणधीर वर्मा चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ. समाज में संदेश देने का काम किया गया. इस मौके पर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने कहा कि झालसा के निर्देश पर नशाखोरी में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर डॉक्टर की सहायता से उनकी नशे की लत को छुड़ाना है. उनके उज्जवल एवं बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर वात्सल्य परियोजना पूरे जिले में चलाई जा रही है.
इसी कड़ी में आज दो जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर समाज में संदेश देने का काम किया गया. इसके पूर्व स्टेशन परिसर से दो बच्चों को रेस्क्यू कर उनका उचित इलाज और उनके शिक्षा का प्रबंध किया गया है. नशे से के शिकार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जागरूक बनाकर उन्हें मुख्य धारा में लाना, उनके जिंदगी को सवारना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ,जिसके तहत डालसा लगातार सीडब्ल्यूसी ,चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से काम कर रहे है. न्यायाधीश ने सीडब्ल्यूसी को निर्देश दिया कि नशे के शिकार बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए लगातार कार्रवाई की जाए. बच्चे की पढ़ाई लिखाई और उचित देखभाल के लिए तुरंत प्रबंध किये जाए. इस मौके पर परियोजना के सदस्य , सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डीसीपीओ साधना कुमारी, एनजीओ के सदस्य , महेश्वर रवानी, पीएलवी चंदन कुमार , अजीत कुमार दास ,सीडब्ल्यूसी सदस्य ममता अरोड़ा, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की सीता कुमारी, अशरफ आलम, झारखंडी लोक सेवा संस्थान के राजकुमार रविदास ,उत्तम कुमार दास ,गौतम कुमार दास, डेविड कुमार ,मधु कुमारी, रिकी , प्रिया कुमारी ,करण कुमार जगदीश महतो समेत दर्जनों को उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+