दुमका(DUMKA): आज के समय में थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है. दिन-प्रतिदिन थैलेसीमिया पीड़ित मरीज की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में नारायणा हेल्थ सिटी, बेंगलुरू और मां सेवा समिति ट्रस्ट व भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में बोन मैरो प्रत्यारोपण के लिए परीक्षण व पंजीकरण के लिए शिविर लगाया गया.
इस शिविर में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का HLA मैचिंग और बोन मैरो ट्रांसप्लांट रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किया गया. जिस पीड़ित के भाई-बहन उपलब्ध नहीं थे, उनके माता-पिता का परीक्षण किया गया. इस शिविर का उद्देश्य अत्यंत जटिल बोन मैरो प्रत्यारोपण प्रक्रिया के लिए उपयुक्त मरीज का चयन और सहायता प्रदान करना है.
नारायणा हेल्थ सिटी, बेंगलुरू के सुप्रसिद्ध बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. सुनील भट्ट व उनकी टीम द्वारा शिविर में मरीज और उनके परिजनों की जांच की गई. डॉ. सुनील भट्ट सैकड़ों सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर चुके हैं. डॉ. सुनील भट्ट की टीम के अनुसार टेस्ट की रिपोर्ट जर्मनी से 3 महीने में आएगी. ऐसे में जिनका भी टेस्ट में मैचिंग हो जाता है उनका ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा. सारा खर्च सरकार और संस्थाओं द्वारा उठाया जाएगा. टीम ने बताया कि इस शिविर से असहाय बच्चों को जीवन की नई आशा का संचार हुआ है. क्योंकि जिनका भी सफल ऑपरेशन हो जाएगा उनको फिर कभी रक्त चढ़ाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+