धनबाद(DHANBAD) : एक पत्रकार मित्र ने धनबाद की सड़कों पर कोयला लदी स्कूटर की दुर्लभ तस्वीर भेजी है. यह तस्वीर 19 जनवरी को दोपहर 11 से 12 के बीच राजगंज-बरवाअड्डा रोड पर ली गई है. तस्वीर देखकर आप भी चौक जाएंगे. किस तरह से बैलेंस बनाकर स्कूटर पर कोयले की ढुलाई की जा रही है. स्कूटर पर कोयला लदा है. एक युवक चला रहा है. दूसरा युवक कोयले के ऊपर में बैठा हुआ है और ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है. आने -जाने वाले वाहनों को पहले से ही इशारा कर रहा है. स्कूटर के दोनों और कोयले के बोरे निकले हुए है.
फिल्म निर्माता भी हो सकते है परेशान
यह दृश्य देखकर बॉलीवुड के निर्माता भी परेशान हो सकते है. क्योंकि यह सीन कोई फिल्मी नहीं बल्कि हकीकत है. धनबाद पुलिस अभी चोरी के दुपहिया खपाने वालों के पीछे पड़ी हुई है. लगातार छापेमारी हो रही है और बाइक बरामद की जा रही है. कोयलांचल में बाइक की चोरी भी बढ़ गई है. इन बाइकों का इस्तेमाल कोयला ढोने के काम में खूब हो रहा है. बाइक या स्कूटर को विशेष ढंग से तैयार किया जाता है और उस पर कोयला लोड बोरों को बेधड़क ढोया जाता है. कोयले को लेकर लगातार कोयलांचल में झाड़पे हो रही है. रंगदारी के लिए गोलियां चल रही है. हत्याएं हो रही हैं, हनीट्रैप कर भी हत्या कराये जाने का पुलिस ने खुलासा किया है. इलाका चाहे कतरास का हो, झरिया का हो, गोविंदपुर का हो, बरवाअड्डा का हो, सब जगह झड़पे हैं होती रहती है.
सीआईएसएफ पर हमले होते हैं, गोलियां चलती हैं
सीआईएसएफ पर हमले होते हैं, गोलियां चलती हैं और ग्रामीण मारे जाते है. ताजा मामला शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा पूर्व से सामने आया है. मोटरसाइकिल से कोयला ढुलाई कर रहे दो लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया. उसके बाद ग्रामीण भड़क उठे, ग्रामीणों ने शनिवार को वरवा पूर्व -दलदली मार्ग बंद कर मोटरसाइकिल से कोयला ढुलाई कर रहे दर्जनों लोगों को रोक दिया. उस मार्ग पर तीन अवैध कोयला डिपो चलते हैं. जहां मोटरसाइकिल से कोयला पहुंचाया जाता है. फिर क्या था. गुटों में बंटे ग्रामीण आपस में ही टकरा गए. सड़क रोकने के बाद मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा. गोविंदपुर पुलिस ने दर्जनों मोटरसाइकिल को जब्त किया है. धनबाद की सड़कों पर सुबह से लेकर रात तक दुपहिया वाहनों से कोयले की ढुलाई कोई भी नगी आंखों से देख सकता है. इस काम में एक बड़ा गिरोह लगा हुआ है. कोयला ढोने वालों को बाइक, साइकिल खरीदने के लिए पूंजी उपलब्ध कराता है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+