देवघर(DEOGHAR):बीजेपी द्वारा झारखंड के 14 में से 11 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कुछ दिन पहले ही कर दी है.इसके बाद पहली बार गोड्डा लोकसभा संसदीय प्रबंधन समिति सह कोर कमेटी की बैठक देवघर में आयोजित हुई. मोदी सरकार का नारा 400 पार कैसे हो इस पर विस्तृत चर्चा कर कायर्ताओं में जोश भरा गया. बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी संयोजक, प्रत्याशी सहित कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं को 9 लाख पार का लक्ष्य दिया गया
आयोजित बैठक के बाद गोड्डा लोकसभा के प्रभारी गणेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र द्वारा मिले निर्देश को कैसे सफल बनाया जाए,इसको लेकर विभाग तय कर दिया गया है.इन्होंने बताया कि मोदी के संकल्प को सिद्धि में बदलने के लिए कार्यकर्ताओं को बारीकी से इस बैठक में बताया गया.गणेश मिश्रा ने कहा कि इस बार गोड्डा लोकसभा में कैसे 9 लाख से अधिक मत बीजेपी उम्मीदवार को मिले इसके लिए सभी को टास्क दे दिया गया है. लोकसभा प्रभारी गणेश मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि बाबा वैधनाथ के आशीर्वाद से गोड्डा लोकसभा सीट पर प्रचंड अंतर से जीत होगी.
निशिकांत ने अपने कार्यकाल में विकास की गंगा बहा दी- विष्णु देव साय
निशिकांत ने अपने कार्यकाल में विकास की गंगा बहा दी,जीत सुनिश्चित है- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ये भी बताया कि निशिकांत दुबे को पार्टी ने चौथी बार प्रत्याशी बनाया है.जनता जिस प्रकार से 15 वर्षों से अपना आशीर्वाद निशिकांत पर बना कर रखी है, वहीं आशीर्वाद इस बार भी कायम रहेगा. कार्यकर्ताओं का उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है पिछली बार से ज्यादा अंतर से जीत इनकी सुनिश्चित है.इन्होंने निशिकांत दुबे द्वारा पिछले 15 साल में किए गए विकास कार्यों को सराहते हुए कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में इस दौरान 150 लाख करोड़ की योजना को धरातल पर उतारा और कई उतरने के कगार पर है.
पूरा देश तीसरी बार पीएम के रूप में नमो को बनाने के लिए संकल्पित
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि जब से नरेंद्र मोदी देश का बागडोर संभाला है तब से सबका साथ सबका विकास हो रहा है.गांव, गरीब, किसान,मजदूर का बेहतरीन विकास हुआ है.इस बार चुनाव में मोदी सरकार द्वारा किये गए काम जैसे अयोध्या में रामलल्ला विराजमान, जम्मू कश्मीर में 370 का मामला और बड़े बड़े काम से पूरे देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना चाहती है.सीएम ने कहा कि झारखंड में भी शत प्रतिशत सीट बीजेपी की झोली में ही आएगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+