धनबाद(DHANBAD): जिले के बैंक मोड़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नगर निगम पहुंचकर ट्रेड लाइसेंस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि ट्रेड लाइसेंस के रिनुअल में होल्डिंग नंबर की अनिवार्यता के कारण कई ट्रेड लाइसेंस का रिनुअल वर्षों से अटका है. जिससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले भी कई बार आग्रह किया गया है कि ट्रेड लाइसेंस के रिनुअल में होल्डिंग नंबर की बाध्यता को समाप्त किया जाए. उनका कहना है कि जब व्यापार करने के लिए GST नंबर लेना पड़ता है, उद्योग लगाने के लिए MSME, उद्योग आधार लेना ही पड़ता है तो फिर अलग से ट्रेड लाइसेंस की बाध्यता खत्म होनी चाहिए.
निगम के नियम-कानून से परेशान है धनबाद के कारोबारी
उन्होंने पत्र के माध्यम से सीएम से आग्रह किया है कि राज्य के व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस की पीड़ा से निजात दिलाया जाए. वहीं, अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि हमारे यहां दो साल पहले चेंबर कार्यालय में कैंप लगा, जिसमे ट्रेड लाइसेंस के मद में सबसे ज्यादा राजस्व बैंक मोड़ से निगम को मिला. कहा गया था कि कैंप में जो भी आएगा, उसे ट्रेड लाइसेंस के लिए होल्डिंग नंबर की अनिवार्यता नहीं होगी. लेकिन उस कैंप में आवेदन दिए सैकडों व्यापारियों का ट्रेड लाइसेंस अभी तक नहीं बना है. अब धमकी दी जा रही है कि एक्शन लिया जाएगा. कारोबारी हमेशा चाहते है कि नियम से चले पर निगम के नियम-कानून के कारण परेशानी हो रही है. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो हम सभी निगम कार्यालय में धरना को विवश हो जाएंगे. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, प्रेम गंगे सरिया, प्रभात वर्मा, विजय दुबे शामिल थे.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+