दुमका(DUMKA): दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना के गणेशपुर गांव में एक व्यवसायी को बेंगलुरू इलाज के लिए जाना भारी पड़ गया. व्यवसायी के बंद घर ने चोरों को खुला न्यौता दे दिया. दरअसल, गणेशपुर गांव निवासी बजरंग रजक जो की पेशे से व्यवसायी है, अपने किडनी का इलाज कराने बेंगलुरु गए हुए हैं. इधर, बंद घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर से रुपए के सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए हैं. वहीं, बजरंग के परिजन और आस पास के लोगों ने जब देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी जिला मुख्यालय से बुला लिया. सभी बारीकी से जांच कर रहे हैं.
मालो देवी नाम की महिला पर था घर देखने का जिम्मा
वहीं, मकान मालिक बजरंग रजक की भाभी सविता ने बताया कि चोरों ने चांदी के सिक्के, सोने के हार और सोने के झुमके सहित कई आभूषण चोरी कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि, बजरंग रजक किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बेंगलुरु गए हुए हैं. बीच-बीच में उनका बेटा जो वहीं रहता है, घर आया करता था. इधर, बजरंग ने जिस महिला को घर देखने का जिम्मा दिया था उसका नाम मालो देवी है. उसका कहना है कि दो दिन पूर्व तक सब कुछ ठीक-ठाक था. बंद घर में यह घटना घटी है.
तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान जारी
जांच के लिए आए फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट सतीश चंद महतो का कहना है कि जांच अभी जारी है. फिलहाल हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. सूचना पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह भी पहुंचे. उनका कहना है कि तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है
4+