रांची (RANCHI) : सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है. अब 18 साल से ही मंईयां सम्मान योजना का लाभ बेटियों को मिलेगा. हेमंत सोरेन ने कहा 18 से 21 साल की बच्ची छूट गई थी, जिसे सम्मान देने का काम किया जाएगा. मंईयां सम्मान योजना में अब 18 साल से ही आवेदन लेना शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वारा योजना में ही एक से दो दिनों में यह आवेदन लेना शुरू हो जाएगा. कहा कि बेटियों को हर सम्मान देने की कोशिश होगी.
Mukhyamantri Miyan Samman Yojana के लिए के जरूरी है ये पात्रता मानदंड
- इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं ही उठा सकती हैं.
- आवेदक महिला झारखंड राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है.
जरूरी दस्तावेज ( Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- राशन कार्ड (Ration card)
- बैंक पासबुक (Bank passbook)
- वोटर कार्ड (Voter Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
ये भी है अन्य शर्तें
- आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता (Income Tax Payers) नहीं होना चाहिए.
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी (Government Job) में नहीं होना चाहिए.
- आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन (online) आवेदन
झारखंड सरकार ने इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर जाकर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं और योजना से संबंधित पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकती हैं.
Mukhyamantri Miyan Samman Yojana के लिए ये है ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में जाएं.
- शिविर से Mukhyamantri Miyan Samman Yojana का फॉर्म प्राप्त करें.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) की प्रतियां संलग्न करें.
- फॉर्म की जांच करवाकर शिविर में जमा करवाएँ.
- फॉर्म जमा करवाने के बाद अधिकारी से पावती प्राप्त करें.
Mukhyamantri Miyan Samman Yojana का लाभ लेने के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://mmmsy.jharkhand.gov.in) पर जाएं.
- होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” (Apply Online) लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म (online form) खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछे गए गई सभी डिटेल को ध्यान से सही-सही भरें.
- आवश्यक दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें.
- फॉर्म को चेक करें और फिर “सबमिट” (Submit) बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
Mukhyamantri Miyan Samman Yojana के लिए लाभार्थी सूची में ऐसे देखें नाम
- Mukhyamantri Miyan Samman Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर “लाभार्थी सूची” (beneficiary list) लिंक पर क्लिक करें.
- अपना क्षेत्र, जिला, तहसील और ग्राम पंचायत/वार्ड चुनें.
- “सूची प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें. अब आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी सूची प्रदर्शित होगी.
- इन सरल चरणों का पालन करके आप Mukhyamantri Miyan Samman Yojana के तहत अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं.